तेलंगाना (Telangana) के श्रीशैलम (Srisailam) लेफ्ट बैंक हाइड्रो पॉवर हाउस (Left Bank Power House) में गुरुवार देर रात आग लगने की वजह 9 लोगों की मौत हो गई. तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जानकरी देते हुए कहा कि सभी 9 लोग हादसे के दौरान अंदर फंसे थे. वहीं इस हादसे की जांच के आदेश सीएम ने दे दिया है. वहीं, इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट शोक व्यक्त किया है. ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा कि श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में आग की घटना बेहद दुखद है. इस दुख की घड़ी में सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हादसे में घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर के इस घटना पर शोक व्यक्त किया.
बता दें कि गुरुवार रात श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में कल देर रात विस्फोट हो गया. इस हादसे के तुरंत बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई. लेकिन आग के कारण अंदर से धुंआ निकलने के कारण बचाव कार्य में जुटी टीम अंदर नहीं जा पा रही थी. घटना के तुरंत बाद कई लोग अंदर से निकलने में कामयाब रहें. लेकिन कुछ लोग अंदर ही फंस गए थे.
ANI का ट्वीट:-
Fire at the Srisailam hydroelectric plant is deeply unfortunate. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest: Prime Minister Narendra Modi https://t.co/I2cdYcgwIY pic.twitter.com/v2W8saUfh5
— ANI (@ANI) August 21, 2020
गौरतलब हो कि माना जा रहा है कि इस अंडरग्राउंड पावर हाउस के किसी यूनिट पर शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की वजह रही होगी. हादसे के वक्त 30 लोगों के मौके पर रहने की सूचना मिली है जिनमें से 15 एक सुरंग से होकर सुरक्षित भाग निकले, जबकि बचाव दल द्वारा छह को बाहर निकाला गया. इन्हें यहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री का 11 बजे श्रीशैलम पहुंच कर परियोजना स्थल का निरीक्षण और बैठक था लेकिन हादसे के बाद कार्यालय की ओर से जारी एक जानकारी देकर कहा गया कि पावरहाउस में आग लगने की घटना के बाद वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दौरा रद्द कर दिया.