देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 1631 नये मामले सामने आये, 12 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 10 सितंबर झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1631 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56927 हो गयी। वहीं पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से पूर्वी सिंहभूम के छह मरीजों समेत 12 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतक संख्या बढ़कर 515 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 12 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मुंबई में कंगना रनौत के घर पहुंचे: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कोविड-19 के 1631 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56927 हो गयी।

विभाग ने बताया कि राज्य के 56927 संक्रमितों में से 40871 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 15541 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 515 की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर हमला, कहा- सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिहार चुनाव के लिए ट्रंप कार्ड बना रही है पार्टी.

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 31281 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1631 संक्रमित पाये गये।

विभाग के अनुसार आज पूर्वी सिंहभूम में 280 संक्रमित पाये गये जबकि राजधानी रांची में 635 नये संक्रमित मिले। इसके अलावा अकेले पूर्वी सिंहभूम में ही छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)