देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नए मामले, नौ और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 20 नवंबर मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,89,546 हो गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,138 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने मोदी सरकार फिर कसा तंज, बोले- सरकारी कर्मचारी पस्त, पूंजीपति मित्र मुनाफा कमाने में मस्त!.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, तथा भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना, खंडवा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 726 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 503, उज्जैन में 99, सागर में 131, जबलपुर में 216 और ग्वालियर में 172 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: कोरोना के बढ़ते मामलों पर मध्य प्रदेश सरकार हुई सख्त, शनिवार से पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लागू.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 378 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए, जबकि इंदौर में 313, ग्वालियर में 96 और जबलपुर में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,89,546 संक्रमित लोगों में से अब तक 1,76,006 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,402 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)