मेदिनीनगर (झारखंड): पलामू जिले के जिलान्तर्गत खरगड़ा पंचायत (Panchayat) में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से कम से कम 15 लोगों के मरने की आशंका है. मेदिनीनगर जिला प्रशासन ने इन मौतों की पुष्टि स्वयं एक जांच रिपोर्ट के आधार पर की है. उपायुक्त शशिरंजन (Shashirajan) के निर्देश पर उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर (Shekhar Jamuar) ने हैदरनगर प्रखण्ड के खरगड़ा में विशेष जांच दल भेज कर उक्त मौतों की जांच कराई है. Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का केंद्र पर तंज, कहा- उनकी सलाह के विपरीत लॉकडाउन कर लोगों की जान बचायी
जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, पिछले 15 दिनों में मरने वाले 15 लोगों में बुखार, सर्दी एवं खांसी के लक्षण थे और बाकी सात अलग-अलग बीमारियों से मरे हैं. आशंका है कि इन सभी की मौत कोविड से हुई है, लेकिन सभी मृतकों की कोरोना जांच नहीं होने के कारण इसकी 100 प्रतिशत पुष्टि नहीं हो सकी है.
दूसरी तो खरगड़ा के मुखिया नागेन्द्र मेहता के अनुसार उनकी पंचायत के तहत केवाल और सजवन सलेमपुर में चार-चार, चेचरिया में पांच और खरगड़ा में दो लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में सभी की उम्र 40 वर्ष से अधिक है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, खरगड़ा की जनसंख्या लगभग 5,500 और पंचायत में कोई स्वास्थ्य उपकेन्द्र नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)