ईटानगर, 10 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 15 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 302 हो गई है।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में सात चांगलांग जिले, पांच लोअर सुबनसिरी, दो लेपरादा और एक कैपिटल कॉम्प्लेक्स से सामने आया है जिसमें ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बंदर्देवा शहर शामिल हैं।
राज्य के निगरानी अधिकारी एल जम्पा ने बताया कि सभी नए मामले पृथक केंद्रों में रह रहे लोगों के हैं और उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे। उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
जम्पा ने बताया कि चांगलांग में जो लोग संक्रमित पाए गए हैं वे कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम से लौटे थे। लोअर सुबनसिरी में संक्रमित लोग कर्नाटक और बिहार से लौटे थे।
यह भी पढ़े | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने की MCLR में 20 आधार अंकों की कटौती.
लेपरादा जिले में संक्रमित मरीज मणिपुर से लौटे थे जबकि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में संक्रमण का नया मामला सामने आया जो यहां के समीप लेखी पृथक केंद्र में संक्रमित एक कर्मी के सीधे संपर्क में आया था।
कैपिटल कॉम्प्लेक्स में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद छह जुलाई से ही एक हफ्ते का लॉकडाउन चल रहा है।
जम्पा ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्वस्थ होने के बाद 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें से छह कैपिटल कॉम्प्लेक्स, तीन चांगलांग और एक-एक नमसई और तिरप जिले के हैं।
राज्य में अब भी 180 लोग संक्रमित हैं जबकि 120 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस संक्रामक रोग से अरुणचल प्रदेश में अभी तक दो लोगों की मौत हुई है।
जम्पा ने बताया कि राज्य में 29,232 लोगों की जांच की जा चुकी है।
गौरतलब है कि 23 मई तक कोरोना वायरस से मुक्त रहने के बाद राज्य में अचानक कोविड-19 के मामले तब सामने आए जब देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने लौटना शुरू किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)