देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 15 लोगों की मौत, 1,981 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 24 सितंबर राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 1981 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,22,720 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और 15 लोगों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1397 हो गयी।

यह भी पढ़े | Advocate Baber Qadri Shot Dead: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर की हत्या.

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 315, जोधपुर में 139, बीकानेर में 106, अजमेर में 99, कोटा में 95, भरतपुर में 77 मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,02,330 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Farm Bills: कृषि विधेयकों के जरिए केंद्र सरकार ने नयी जमींदारी प्रथा का उद्घाटन किया: कांग्रेस.

इसके साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1981 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,22,720 हो गयी जिनमें से 18,993 रोगी उपचाराधीन हैं।

नये मामलों में जयपुर में 381, जोधपुर में 308, भीलवाड़ा में 133, उदयपुर में 103, अलवर में 92, जालौर में 91, बीकानेर में 86, अजमेर में 74, सीकर में 70, पाली में 59, नागौर में 51 मामले आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)