श्रीनगर, 24 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत जारी है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) से खबर है कि यहां आतंकियों ने एक वकील बाबर कादरी (Advocate Baber Qadri) की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस पुरे मामले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है.
बता दें कि वकील बाबर कादरी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई है. इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों बडगाम में एक शख्स की हत्या कर दी थी. यह भी पढ़ें-BJP Sarpanch Sajad Ahmad Khanday Shot Dead in J&K's Kulgam: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरपंच सजाद अहमद खांडे की गोली मारकर हत्या
ANI का ट्वीट-
Jammu and Kashmir: Visuals from the residence of advocate Baber Qadri who has been shot dead by unidentified terrorists in Hawal area of Srinagar. https://t.co/I5muH572iB pic.twitter.com/UI0WUL66JQ
— ANI (@ANI) September 24, 2020
वहीं इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती हो गई है. इसके साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश कर मामले की जांच में जुटी हुई है. इससे पहले बड़गाम के बीडीसी चेयरमैंन सरदार भूपेंद्र सिंह को आतंकियों ने उनके घर में घुसकर गोलियों से भुन डाला था. हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.













QuickLY