BJP Sarpanch Sajad Ahmad Khanday Shot Dead in J&K's Kulgam: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सरपंच सजाद अहमद खांडे ( Sajad Ahmad Khanday) की गोली मरकर हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार जिस वक्त उन्हें गोली मारी गई वे अपने घर के बाहर खड़े थे.
बता दें कि सरपंच जब घर के बाहर आए वैसे ही आतंकी वहां आ गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोली लगने के बाद खून से लथपथ वे जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें-J&K: सरपंच विजय रैना ने अजय पंडिता की हत्या के बाद किया ट्वीट, PM मोदी और अमित शाह से लगाई ये गुहार
ANI का ट्वीट-
#UPDATE Sarpanch Sajad Ahmad Khanday, who was fired upon by terrorists, succumbs to his injuries. #JammuAndKashmir https://t.co/HAHyAR3Zf2
— ANI (@ANI) August 6, 2020
उल्लेखनीय है कि सजाद अहमद खांडे कुलगाम जिले के बीजेपी के उपाध्यक्ष पद पर थे. कश्मीर घाटी में भाजपा नेता पर हमले की यह चौथी घटना है. कश्मीर में 48 घंटे भीतर बीजेपी के दो सरपंच पर हमला हुआ है. इससे पहले 4 अगस्त को काजीगुंड में बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए थे.