देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, 1912 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर,22 सितंबर राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगो की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक 1,367 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में रिकॉर्ड 1,912 और लोगों के संकमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार राजस्थान में अबतक कुल 1,18,793 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7553 नए मामले, 51 की मौत: 22 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई। जिससे यहां मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1367 हो गयी।

उन्होंने बताया कि जयपुर में कोविड-19 से अबतक 313, जोधपुर में 134, बीकानेर में 103,अजमेर में 97, कोटा में 94, भरतपुर में 76 मौतें हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh on September 25: कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, किसान यूनियन ने 25 सितंबर को बुलाया भारत बंद.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 98,812 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

इसके साथ ही मंगलवार को संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 1912 नये मामले सामने आए। इससे राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वाले कुल मरीजों संख्या 1,18,793 हो गयी जिनमें से 18,634 रोगी उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 398, जोधपुर के 303, उदयपुर के 102, अलवर के 93, जालौर के 92, अजमेर के 88, भीलवाड़ा- पाली के 83-83, बीकानेर के 67, डूंगरपुर के 57, नागौर के 52, कोटा के 43 संक्रमित शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)