देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 144 नए मामले; कोई मौत नहीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 26 अक्टूबर पुडुचेरी में इस महीने में दूसरी बार कोविड-19 के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है। 18 अक्टूबर को संक्रमण से किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली थी और सोमवार को भी किसी मौत की सूचना नहीं मिली है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks Mehbboba Mufti: महबूबा मुफ्ती के बयान पर सियासत जारी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-तिरंगे का अपमान बिल्कुल अस्वीकार्य है.

कुल 1,059 नमूनों की जांच के अंत में 144 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 34,336 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 189 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। कुल नए मामलों में से, पुदुचेरी में 127 मामले आए हैं, इसके बाद कराईकल में दो, यानम में पांच और माहे में 10 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Man Raped Dog in Navi Mumbai: नेरूल रेलवे स्टेशन पर कुत्ते के साथ दरिंदगी, दिहाड़ी मजदूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

मोहन कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर और मरीजों के ठीक होने की दर क्रमशः 1.71 प्रतिशत और 87.34 प्रतिशत है।

अब तक कुल 2.92 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,336 है, जबकि 29,990 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। अब 3,758 मरीजों का इलाज चल रहा है और 588 मरीजों की मृत्यु हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)