नई दिल्ली, 26 अक्टूबर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व सीएम और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है. बीजेपी इस मसले को लेकर पूरी तरह हमलावर नजर आ रही है. इससे पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान उनके टेबल पर जम्मू-कश्मीर के झंडे के साथ पार्टी का झंडा दिखाई पड़ा था. जबकि आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने के बाद पुरे जम्मू-कश्मीर में तिरंगे को फहराने की इजाजत है. बावजूद इसके उन्होंने कहा कि जब तक मेरा झंडा हमारे पास नहीं आता है मैं कोई भी दूसरा झंडा (तिरंगा) नहीं उठानेवाली. मुफ्ती के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तिरंगे का अपमान बिल्कुल अस्वीकार्य है.
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महबूबा मुफ्ती के बयानों की हम भर्त्सना करते हैं. तिरंगे का अपमान बिल्कुल अस्वीकार्य है. तिरंगा भारत की शान है, तिरंगा भारत की पहचान है. इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. यह भी पढ़ें-Prakash Javadekar Attacks on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है
प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-
महबूबा मुफ्ती के बयानों की हम भर्त्सना करते हैं। तिरंगे का अपमान बिल्कुल अस्वीकार्य है। तिरंगा भारत की शान है, तिरंगा भारत की पहचान है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 26, 2020
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से पहले एक संविधान था. साथ ही यहां के नियमों के अनुसार झंडा भी पुरे देश से अलग था. जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तरों में सूबे के झंडे के साथ तिरंगे को फहराया जाता था. लेकिन आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत का कानून वहां लागु हो गया और सूबे का झंडा भी निष्प्रभावी हो गया.