अहमदाबाद, 19 सितंबर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 1,432 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,930 तक पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में AIMIM और समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) मिलकर लड़ेगी चुनाव.
इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 16 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से अब तक 3,305 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 1,470 मरीज ठीक हुए जो सामने आए 1,432 नए मामलों से अधिक संख्या है।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 3188 नए केस, 56 की मौत: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में अब तक 1,02,571 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 16,054 मरीज उपचाराधीन हैं।
गुजरात में अब तक 37,39,782 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)