अहमदाबाद, 21 सितंबर गुजरात में कोविड-19 के 1,430 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या सोमवार को 1,24,767 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3,339 हो चुकी है।
विभिन्न अस्पतालों से 1,316 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,05,091 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 84.23 प्रतिशत हो गई है।
राज्य में 16,337 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अहमदाबाद में संक्रमण के 177 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 35,118 हो गयी।
शहर में तीन और मरीजों की मौत हो जाने से यहां पर मृतकों की संख्या 1,801 हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)