नई दिल्ली: देश में कृषि बिल पास होने के बाद से विरोध हो रहा है और कहा जा रहा है कि इस बिल को पास होने के बस से एमएसपी (MSP) खत्म हो जायेगा. इस बीच सोमवार को सरकार ने गेहूं समेत 6 रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 6 फीसदी तक बढ़ा दिया. इसके पीछे उद्देश्य किसानों तक यह संदेश पहुंचाना है कि MSP आधारित खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोकसभा में बताया कि गेहूं का MSP 50 रुपये बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद पीएम मोदी (PM Mod) ने भी कहा कि एमएसपी बढ़ने से करोड़ों किसनों को इसका फायदा होगा.
कैबिनेट में द्वारा एमएसपी (MSP) बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी की तरफ से ट्वीट किया गया, लिखा गया, किसानों के कल्याण के लिए कार्य करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. अन्नदाताओं के हित में काम करने की हमारी प्राथमिकताओं के अनुरूप कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाने का एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इससे करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे. यह भी पढ़े: Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा- देश के किसानों को किया जा रहा गुमराह, MSP और APMC नहीं होगा खत्म
It is our great privilege to work for the welfare of our farmers. In line with our ethos of taking farmer-friendly measures, the Cabinet has taken another historic decision to raise MSP. Crores of farmers will benefit from this. https://t.co/qn0r5USZC7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2020
बता दें अब तक कृषि संबंधित दो बिल को पास होने के बाद कहा जा रहा था कि इस इससे MSP खत्म हो जाएगी. लेकिन सरकार ने एमएसपी बढ़ा कर विपक्ष को जहां एक करार जवाब दिया है. वहीं सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को इसका फायदा जरूर होगा.