Joint Letter to the President by 15 Political Parties: किसान बिल को लेकर थम नहीं रहा घमासान, 15 राजनीतिक दलों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को लिखा पत्र
गुलाम नब्जी आजाद, प्रफुल पटेल और राम गोपाल यादव (Photo Credits-PTI/Facebook)

नई दिल्ली, 21 सितंबर. किसानों से संबंधित बिल केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने लोकसभा (Loksabha) के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी पास करा लिया है. हालांकि इस बिल को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्षी दल सरकार को घेर रहा है. साथ ही इस बिल का विरोध जारी है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) सहित 15 दलों ने बिल का विरोध करते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को पत्र लिखा हुआ है.

बता दें कि इस पत्र में 15 दलों के नेताओं ने किसान बिल का विरोध करते हुए हस्ताक्षर किये हैं. जिसमें कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, एचडी देवगौड़ा, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी के प्रफुल पटेल, कांग्रेस के जयराम रमेश, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित 20 नेताओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं. यह भी पढ़ें-Ravishankar Prasad on Suspended Members: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले-अगर मार्शल नहीं आते तो उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर हो सकता था हमला

कांग्रेस का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ बिल को लेकर जारी घमासान के बीच मोदी कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने को हरी झंडी दे दी है. लोकसभा में इस फैसले की जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. इस फैसले के अनुसार 6 रबी फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया गया है. जिसमें गेंहू में 50 रुपये, चना में 225 रुपये, मसूर में 300 रुपये, सरसों में 225 रुपये, जौ में 75 रुपये और कुसुम में 112 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का समावेश है.