देश की खबरें | औरंगाबाद में कोरोना वायरस के 1427 मामले, 33 की मौत

औरंगाबाद, तीन अप्रैल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 1427 नए मामले आए और 33 मरीजों की मौत हो गई।

शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली।

जिला अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, औरंगाबाद में कुल मामले 85,587 पहुंच गए हैं जबकि 1737 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1607 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 68,366 हो गई है।

जिले में 15,484 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि 1427 मामलों में से 765 औरंगाबाद जिले के हैं जबकि शेष मामले जिले के ग्रामीण हिस्सों के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)