देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना के 1412 नए मामले सामने आए, 14 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 अगस्त दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,412 नए मामले सामने आए जिससे नगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,284 हो गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,412 नए मामले आए सामने, 14 की मौत, 1,230 हुए रिकवर.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गयी।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 13,345 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए और 6,090 आरटीपीसीआर व अन्य परीक्षण किए गए।

यह भी पढ़े | कोरोना के मणिपुर में 83 नए मरीज पाए गए: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

नगर में 1,412 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 1,60,016 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार अभी 11,594 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 1,44,138 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या वे शहर से बाहर चले गए हैं।

नगर में अभी निषिद्ध क्षेत्रों की संख्‍या 591 है।

इस बीच एक संबंधित घटनाक्रम में बैंक्वेट हॉल में चल रहे कोविड केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)