कोलकाता की दुकानों से 1400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद, इस मामले में 2 लोग गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने मध्य कोलकाता में दो दुकानों से 1,400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद किया और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हारे स्ट्रीट पुलिस थाना क्षेत्र के एजरा स्ट्रीट इलाके में नकली सैनिटाइजर बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने इलाके में छापा मारा और दो दुकानों में से 1,400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद किया.

सैनिटाइजर (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 31 जुलाई: कोलकाता पुलिस ने मध्य कोलकाता में दो दुकानों से बृहस्पतिवार को 1,400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद किया और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हारे स्ट्रीट पुलिस थाना क्षेत्र के एजरा स्ट्रीट इलाके में नकली सैनिटाइजर बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने इलाके में छापा मारा और दो दुकानों में से 1,400 लीटर नकली सैनिटाइजर बरामद किया.

उन्होंने बताया कि बरामद किए गए तरल पदार्थ को रासायनिक जांच के लिए भेजा जाएगा. सरकार ने कहा कि सैनिटाइजर भी साबुन, डेटॉल समेत अन्य के समान कीटाणुनाशक है जिस पर जीएसटी व्यवस्था के तहत 18 प्रतिशत शुल्क लगता है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में 4 और लोगों की कोरोना वायरस महामारी के कारण हुई मौत, संक्रमण के 505 नए मामले दर्ज

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 'हैंड सैनिटाइजर' के विनिर्माण में उपयोग होने वाले विभिन्न रसायन, पैकिंग सामग्री और कच्चा माल सेवा समेत अन्य पर भी 18 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगता है.

Share Now

\