नई दिल्ली: भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने सोमवार को बताया कि रांची हवाईअड्डे (Ranchi Airport) से 24 अप्रैल से आठ मई के बीच भारतीय वायुसेना के 100 विमानों ने ऑक्सीजन के 139 टैंकरों का परिवहन किया है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर ने विकराल रूप धारण कर लिया है और कई राज्यों के अस्पतालों में टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं और बिस्तरों की कमी है. प्राधिकरण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘देश में ऑक्सीजन संकट से निपटने का मिशन रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर 24 अप्रैल से शुरू हुआ और आठ मई तक भारतीय वायुसेना के 100 विमानों ने ऑक्सीजन के 139 टैंकरों का परिवहन किया.
विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय वायुसेना के सी-17, सी-130जे, एएन-32, आईएल-76 और अन्य छोटे विमान जरुरत के अनुसार आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में मदद कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में लगातार चार दिनों तक चार लाख से ज्यादा नए मामले आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के 3,66,161 मामले सामने आए। देश में अभी तक कुल 2,26,62,575 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. Mission Oxygen: स्पाइसजेट का विमान हांगकांग से 2900 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर पहुंचा भारत
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से और 3,754 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 2,46,116 हो गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)