देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले
जियो

भोपाल, दो जून मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए । इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 8,420 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 364 हो गयी है।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, अमेरिका में आयोजित होने वाले G-7 में भाग लेने का न्योता: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल, बुरहानपुर एवं रतलाम में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। ’’

यह भी पढ़े | Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से की अपील, कहा- लोग दो दिन घरों के अंदर रहें.

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 138 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 58, भोपाल में 60, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 13, खरगोन में 11, जबलपुर में 10, देवास एवं सागर में नौ—नौ लोगों की मौत हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि मंदसौर में आठ, नीमच में चार, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन—तीन, ग्वालियर, रतलाम एवं सतना में दो—दो और मुरैना, बड़वानी, श्योपुर, आगर मालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, शाजापुर, दतिया, उमरिया, मंडला एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 20, उज्जैन में चार, जबलपुर में 10, नीमच में 24, सागर एवं ग्वालियर में नौ—नौ, देवास में आठ नये मरीज मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 973 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)