भुवनेश्वर, 11 अगस्त ओडिशा में 1341 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 48 हजार से अधिक हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 296 हो गई है।
उन्होंने बताया कि तीन-तीन मरीजों की मौत गंजम और खुर्दा जिले में जबकि एक-एक रोगी की मृत्यु सुंदरगढ़, रायगढ़, पुरी और बालेश्वर में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भुवनेश्वर और नबंरगपुर में भी कोरोना संक्रमित एक -एक मरीज की मौत हुई है, लेकिन उनकी मृत्यु का कारण दूसरा है। राज्य में ऐसी मौतों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है।
नए मामले 29 जिलों से सामने आए हैं। नए मामलों में से 818 पृथक-वास में रखे लोगों के हैं, जबकि 523 लोग संपर्कों का पता लगाने के दौरान संक्रमित हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 227 मामले गंजम से आए हैं जो राज्य का सबसे प्रभावित स्थान बना हुआ है। इसके बाद खोर्धा से 218, सुंदरगढ़ से 91 मामले सामने आए हैं।
राज्य में कुल मामले 48,796 हो गए हैं। वहीं 33,021 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 15,426 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
ओडिशा में सोमवार को 23,035 नमूनों की जांच हुई जो आज की तरीख तक सबसे ज्यादा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)