देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 13,912 पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 22 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 134 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड​​-19 के मामले बढ़कर 13,912 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कुल 164 लोग बुधवार को बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 11,199 हो गई।

यह भी पढ़े | हम पश्चिम बंगाल राज्य के तेजी से विकास के लिए लगातार कर रहे हैं काम- पीएम नरेंद्र मोदी: 22 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पूर्वोत्तर राज्य में अब मरीजों के ठीक होने की दर 80.49 प्रतिशत हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,682 हो गई, जबकि 31 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | ये हैं भारतीय सेना के घातक हथियार, नाम सुनते ही खौफ खाते हैं चीन और पाकिस्तान.

अधिकारी ने बताया कि 134 नए मामलों में से 40 राजधानी परिसर क्षेत्र में आए हैं, जबकि 22-22 मामले लोहित और ईस्ट सियांग जिलों में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 1,274 इलाजरत मरीज हैं, इसके बाद वेस्ट सियांग में 286, ईस्ट सियांग में 183, लोहित में 128, चांगलांग में 112 और लोअर दिबांग वैली में 100 इलाजरत मरीज हैं।

बुधवार को राज्य में कोविड-19 के लिए कुल 2,487 नमूनों की जांच की गई है। अब तक राज्य में कुल 3,00,977 जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)