श्रीनगर, 22 जून जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 132 नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6,088 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इनमें से 10 नये मरीज जम्मू क्षेत्र के हैं, जबकि 122 नये मरीज कश्मीर घाटी में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के मणिपुर में 57 नए मरीज पाए गए: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सामने आए नये मरीजों में 25 लोग ऐसे हैं, जो हाल ही में दूसरी जगहों से केंद्र शासित प्रदेश लौटे थे।
अधिकारियों के अनुसार वैसे गंदेरबल, किश्तवाड़, रियासी, सांबा, उधमपुर और रामबन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े | चीन ने माना, लद्दाख में भारतीय जवानों से झड़प में गई PLA जवानों की जान.
जम्मू कश्मीर में अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6088 हो गयी है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ उनमें 4712 कश्मीर में हैं जबकि 1376 जम्मू क्षेत्र में हैं।’’
इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 85 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)