अमरावती (आंध्र प्रदेश), 20 नवंबर : आंध्र प्रदेश में शनिवार को वर्षाजनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 13 हो गई, वहीं कडप्पा और चित्तूर जिलों में भीषण बाढ़ के कारण अब भी कई लोग लापता हैं. अनंतपुरामु जिले के कादिरी शहर में घर ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान में लगे अधिकारियों को आशंका है कि मलबे में कुछ अन्य लोग दबे हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने कडप्पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिलों में क्षति का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. सरकार ने बाढ़ में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें : सरकार पर राहुल गांधी का निशाना: अब ‘चीनी क़ब्ज़े’ का सत्य भी मान लेना चाहिए
नेल्लोर जिला भी काफी प्रभावित हुआ है, जहां पेन्नार नदी में बाढ़ के कारण शनिवार को कई गांव जलमग्न हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसपीएस नेल्लोर जिले में हजारों लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. जिलों में बचाव और राहत अभियानों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.