देश की खबरें | भिवंडी में इमारत गिरने से 13 व्यक्तियों की मौत, 20 लोगों को मलबे से निकाला गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 21 सितम्बर महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत के गिर जाने से सात बच्चों सहित 13 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय बच्चे सहित 20 लोगों को मलबे से निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि 43 वर्ष पुरानी झिलानी इमारत आज तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिरी और हादसे में मरने वालों में दो साल का बच्चा भी शामिल है।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिला अकाली के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल, कृषि विधेयकों पर हस्ताक्षर न करने की लगाई गुहार.

इस बीच, इमारत गिरने के मामले में नगर निकाय के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है जबकि इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के कर्मी मलबे से उबेद कुरैशी नाम के चार साल के एक बच्चे को निकालते और उसे पानी पिलाते देखे गए।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना महामारी को लेकर DDMA का फैसला, दिल्ली में 30 सितंबर तक सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़े पर रोक.

भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित एक पावरलूम नगर है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग इस इमारत में रहते थे।

एक निकाय अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय गिरी, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)