नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से मुलाकात की और उनसे संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विवादास्पद कृषि विधेयकों को स्वीकार नहीं करने का आग्रह किया. बैठक से बाहर आने के बाद शिअद नेता सुखबीर बादल ने मीडिया से कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से गुजारिश की कि 'किसानों के खिलाफ' जो विधेयक जबरदस्ती राज्यसभा में पास किए गए हैं, वह उन पर हस्ताक्षर नहीं करें.उन्होंने कहा, हमने उनसे उन विधेयकों को संसद में वापस भेजने का अनुरोध किया है..
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले बादल के अलावा, अकाली सांसद नरेश गुजराल और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी बैठक में मौजूद थे. प्रतिनिधिमंडल ने कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपा. शिअद सत्तारूढ़ भाजपा की लंबे समय से सहयोगी रही है। शिअद की लोकसभा सांसद और सुखबीर की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने 17 सितंबर को तीन विधेयकों के विरोध का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. यह भी पढ़े: Farm Bills Row: कृषि बिल पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, 2 अक्टूबर को धरना, 10 को बड़ा आंदोलन
गौरतलब है कि सरकार जहां उक्?त दोनों विधेयकों को कृषि क्षेत्र में सबसे बड़ा सुधार बता रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष इन्?हें किसान विरोधी बता रहा है.