अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले, कुल मामले 4,507 हुए
कोरोना वायरस टेस्ट (Photo Credits: Oxford University)

पोर्ट ब्लेयर, 13 नवम्बर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह (Andaman and Nicobar Islands) में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 4,507 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 61 हो गई.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 13 लोगों में से तीन ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 10 पहले से संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 15 मरीज ठीक भी हुए.

इसके साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,282 हो गई. वहीं 164 लोगों का अभी कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.