चंडीगढ़, 12 अक्टूबर हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,066 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,221 हो गई।
राज्य में अब तक महामारी से 1,592 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | उत्तर रेलवे 40 और Special Trains चलाएगा, राजधानी और शताब्दी ट्रेन भी है शामिल.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 10,401 मरीज उपचाराधीन हैं और कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने दर 91.63 प्रतिशत है।
हरियाणा में अब तक कोविड-19 के 1,31,228 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)