देश की खबरें | तेलंगाना में 13 और कोविड-19 मरीजों की मौत, संक्रमण के 2,092 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, छह अगस्त तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,092 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 589 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नए 2,092 मामलों में से 535 मामले बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, लॉकडाउन के पहले देश में COVID-19 मामलों की वृद्धि दर करीब 36 फीसदी थी, आज 2.83 प्रतिशत है- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

बुलेटिन के मुताबिक इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 169, वारंगल शहरी में 128,मेडचाल- मलकाजगिरी में 126 और करीमनगर में 123 कोविड-19 मरीज सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक तेलंगाना में कोविड-19 मरीजों में मृत्युदर 0.80 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 2.09 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: कांग्रेस में 6 बीएसपी विधायकों के विलय के खिलाफ बीजेपी नेता मदन दिलावर की याचिका को हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ किया खारिज: 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

तेलंगाना में अबतक 52,103 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 20,358 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों के ठीक होने की दर 71.3 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 67.19 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार 13,793 मरीज घरों में या संस्थागत पृथकवास में हैं और बिना लक्षण वाले मरीजों (जिन्हें गृह पृथकवास में रखा गया है) की संख्या 84 प्रतिशत है।

बुलेटिन के मुताबिक पांच अगस्त को 21,346 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 5,43,489 नमनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों में 65.6 प्रतिशत पुरुष हैं जबकि 34.4 प्रतिशत महिलाएं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)