विदेश की खबरें | पाकिस्तान में भारी वर्षा से 13 और लोगों की मौत

(परिवर्तित डेटलाइन से)

(सज्जाद हुसैन)

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: रूस नवंबर या दिसंबर में बड़े पैमाने पर शुरू करेगा वैक्सीनेशन.

इस्लामाबाद, एक सितंबर पाकिस्तान में मंगलवार को लगातार वर्षा होने के चलते 13 और लोगों की मौत हो गयी जबकि नदियों का जलस्तर बढ़ गया एवं बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देशभर में वर्षा होने रिपोर्ट दी है जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े | अमेरिका के जलाशय में डूबने से भारतीय छात्र की मौत.

एनडीएमए के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की जान चले जाने से 15 जून से मानसून के इस मौसम में अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है एवं 101 लोग घायल हो चुके हैं।

प्राधिकरण के मुताबिक अबतक सिंध में 72, खैबर पख्तूनख्वा में 48, बलूचिस्तान में 19, पंजाब में 16, गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र में 11 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

एनडीएमए ने खबर दी है कि वर्षा, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण 1307 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गये जबकि 853 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बचाव एवं राहत कार्य चल रहे हैं और सेना के जवान नागरिक प्रशासन को इस काम में सहयोग कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा होने से नदियां उफान पर आ गयी हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है।

मौसम विभाग ने और वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)