देश की खबरें | मेघालय में बीएसएफ के 13 जवानों सहित कोविड-19 के 19 और मरीज मिले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 23 जुलाई मेघालय में बृहस्पतिवार को 13 बीएसएफ जवानों सहित 19 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 534 हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेश अमन वार ने बताया कि फिलहाल राज्य में 452 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | राजस्थान: जयपुर में सावन महीने के आगमन की खुशी में महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज : 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि पूर्वी खासी हिल जिले में सीमा सुरक्षा बल के 13 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा दक्षिण-पश्चिमी गारो हिल जिले और पश्चिमी गारो हिल जिले में तीन-तीन मरीज पाए गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, राज्य में अब तक बीएसएफ के कुल 282 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- राज्य में कोरोना टेस्टिंग क्षमता और बढ़ाने जरूरत.

पूर्वी खासी हिल जिले में फिलहाल 379 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि रि भोई में 42, पश्चिमी गारो हिल में 15,दक्षिणी गारो और दक्षिण-पश्चिमी गारो हिल में चार-चार, पूर्वी जयंतिया हिल में तीन, पूर्वी गारो और उत्तरी गारो हिल में एक-एक मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 78 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)