देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस के 1,298 नए मामले, मृतकों का आंकड़ा 97 पहुंचा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, छह अगस्त केरल में कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार को 1,298 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले करीब 30 हजार हो गए हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा 97 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 1,017 लोग पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से पीड़ित हुए हैं जबकि 76 लोगों के संक्रमण के स्रोत की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े | CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की : 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों में 29 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

अब तक कोविड-19 से 30,443 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Beirut Blast: बेरुत में हुए भीषण धमाके में नहीं गई किसी भी भारतीय की जान, विदेश मंत्रालय.

राज्य में फिलहाल 11,983 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 18,337 मरीज ठीक हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को 800 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

तिरुवनंतपुरम में बृहस्पतिवार को 219 मामले आए हैं जिसके बाद वहां कुल मामले 3,177 हो गए हैं। कोझिकोड में 174, कासरगोड में 153, पलक्कड़ में 136, मलप्पुरम में 129 और अलप्पुझा में 99 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमित पाए गए 78 लोग विदेश से लौटे थे जबकि 170 लोग अन्य राज्यों से आए हैं।

मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 25,205 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)