देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के 129 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लेह, 11 नवंबर लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हजार के पार पहुंच गई।

एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections Results 2020: उमा भारती का आरजेडी पर तंज, कहा-बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था.

बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,063 हो गई है।

महामारी से लद्दाख में अब तक 85 मरीजों की मौत हो चुकी है और कोविड-19 के 6,058 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Election Results 2020: 4 हजार किमी यात्रा और 26 सभाओं से बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पलट दी बाजी.

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से बुधवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार लेह जिले में 120 मामले सामने आए और कारगिल में नौ मामले सामने आए।

इसके साथ ही अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 920 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)