देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,280 नए मामले, 14 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 31 अगस्त गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 1,280 नये मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 96,435 हो गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि इसी अवधि में 14 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 3,022 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | GDP Decline: जीडीपी गिरावट पर राहुल गांधी बोले- चेतावनी को नजरअंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण.

विभाग के मुताबिक, सोमवार को 1,025 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक राज्य में 77,782 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.66 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Dies At 84: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, देश में 7 के लिए राजकीय शोक की घोषणा.

विभाग के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल 15,631 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 79 की हालत नाजुक बनी हुई है।

राज्य में अब तक 23,31,836 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)