COVID-19: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रांची, 2 जनवरी : झारखंड (Jharkhand) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 115241 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1030 पर स्थिर है . यह भी पढ़ें : COVID-19: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,153 नए मामले

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में 112529 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं . इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 1682 मरीज उपचाराधीन हैं .