देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड​​-19 के 126 नए मामले सामने आए; कोई मौत नहीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, छह नवंबर पुडुचेरी में कोविड​​-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,675 हो गए। संक्रमण के कारण कोई और मौत होने की खबर नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने शुक्रवार को एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | WhatsApp Pay: क्या पैसे भेजने पर लगेगा अलग चार्ज? जानिए व्हाट्सएप पे की 6 अहम बातें.

इस सप्ताह यह दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं होने की सूचना मिली है जबकि पिछले सप्ताह चार दिन कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई थी।

उन्होंने कहा कि 3,826 नमूनों की जांच में 126 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Rain Alert: तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 9 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी.

उन्होंने बताया कि कुल मामले बढ़कर 35,675 हो गए। मरने वालों की संख्या 598 है।

कृष्ण राव ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 314 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

केंद्रशासित प्रदेश में मृत्यु दर और मरीजों के ठीक होने की दर क्रमशः 1.68 प्रतिशत और 93.73 प्रतिशत थी।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3.29 लाख नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1,640 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 33,437 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)