देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1259 नये मामले सामने आये

चेन्नई, 14 अक्टूबर तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1259 नये मामले सामने आये। मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है ।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड के नये मामलों में कमी देखी जा रही है और राज्य के दस जिलों में आज दस से कम संक्रमण के मामले सामने आये

बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 26.83 लाख हो गयी है जबकि 20 और लोगों की महामारी से मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35,853 हो गयी है।

इसके अनुसार बुधवार को प्रदेश में 1,280 मामले सामने आये थे ।

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,438 लोग उपचार के बाद ठीक हुये हैं जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 26,32,092 हो गयी है।

इसके अनुसार प्रदेश में 15,451 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)