देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,247 नए मामले, 13 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,247 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,83,942 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 13 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,272 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से, 729 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और 518 लोगों को संपर्कों का पता लगाने के दौरान संक्रमित पाया गया।

यह भी पढ़े | Ramdas Athawale Tests Positive For COVID-19: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती.

खुर्दा जिला में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए, उसके बाद कटक में 105 और सुंदरगढ़ में 96 मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर कहा, "अस्पतालों में इलाज के दौरान 13 कोविड रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।’’

यह भी पढ़े | CM योगी का सपना हो रहा है पूरा, उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाएं लिख रही तरक्की की नई इबारत.

संक्रमण के कारण हुई नई मौतों में से चार खुर्दा में हुई हैं, जबकि नुआपाड़ा में तीन, क्योंझर और झारसुगुड़ा में दो-दो और मलकानगिरि और सुंदरगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया ओडिशा में वर्तमान में 16,512 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,66,105 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड​​-19 के लिए 43.85 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)