Mumbai:- देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में अब बड़ी हस्तियां भी चपेट में आ रही हैं. देश के बड़े-बड़े नेता-मंत्री भी कोरोना वायरस संक्रमण से नहीं बच पा रहे हैं. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद रामदास आठवले को मुंबई के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. इस बात की पुष्टि रामदास आठवले के दफ्तर द्वारा की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक रामदास आठवले को कफ और बदन दर्द की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हुईं थी. उसी के ठीक दूसरे दिन बाद रामदास आठवले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को सतर्क और कोरोना टेस्ट कराने की बात कही जा रही है. यह भी पढ़ें:- Terror Alert in Mumbai: खुफिया विभाग ने दी इनपुट, मुंबई में हो सकता आतंकी हमला, शहर में ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी.
ANI का ट्वीट:-
Union Minister Ramdas Athawale tests positive for #COVID19, admitted to Bombay Hospital as a precautionary measure, confirms his office (File Photo) pic.twitter.com/CVqKdXgLr3
— ANI (@ANI) October 27, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बीते कुछ महीनों के दौरान महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रामक रोग से पीड़ित हुए हैं. इसके साथ ही राज्य के कई नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.