Attack on stand-up comedian Pranit More: सोलापुर में स्टैंड-अप कॉमेडियन पर हमला करने के आरोप में 12 लोगों पर मामला दर्ज
Pranit More (img: instagram)

सोलापुर, 6 फरवरी : महाराष्ट्र के सोलापुर में एक कार्यक्रम के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, हमलावर मोरे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते एवं अभिनेता वीर पहाड़िया को कथित तौर पर लक्षित कर बनाए गए चुटकुलों से नाराज थे.

मोरे की ओर से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उन पर हुए कथित हमले के बारे में एक बयान दिया गया. उनके 'इंस्टाग्राम' अकाउंट पर एक बयान में लिखा गया, "...उन्होंने उन पर बेरहमी से हमला किया, उन्हें बार-बार मुक्के और लात मारी, जिससे वह घायल हो गए." यह भी पढ़ें : Canada: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत! सिंगर Prem Dhillon के कनाडा वाले घर के बाहर फायरिंग, जयपाल भुल्लर गैंग ने ली जिम्मेदारी!

अधिकारी ने बताया कि सोलापुर पुलिस ने मोरे को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए. पुलिस ने बाद में उस रेस्तरां के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया, जहां मोरे ने प्रदर्शन किया था.