Coal Mine Explosion: बलूचिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट होने से 12 की मौत

बलूचिस्तान में हरनाई जिले के जरदालो इलाके में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से 12 खनिकों की मौत हो गई जबकि छह को बचा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Coal Mine Explosion: बलूचिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट होने से 12 की मौत
(Photo Credits Pixabay)

क्वेटा (पाकिस्तान), 21 मार्च : बलूचिस्तान में हरनाई जिले के जरदालो इलाके में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से 12 खनिकों की मौत हो गई जबकि छह को बचा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को मीथेन गैस के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया.

अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के बाद 18 श्रमिक खदान में फंस गए. बचाव अभियान शुरू किया गया लेकिन उनमें से केवल छह को ही बचाया जा सका जबकि बाकी 12 खनिकों की मौत हो गई. बचाये हुए मजदूर बेहोश मिले थे. यह भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को जनता सबक सिखाएगी: डाॅ. मोहन यादव

बलूचिस्तान के मुख्य खान निरीक्षक अब्दुल गनी बलोच ने कहा कि खदान में रातभर में मीथेन गैस जमा हो गई और विस्फोट हो गया. प्रांत के खनन महानिदेशक अब्दुल्ला शाहवानी ने भी क्वेटा से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित खान में विस्फोट होने से 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change