जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में एक वाहन से 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त किया है तथा इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. इस मामले में जब्त वाहन भी मध्य प्रदेश में पंजीकृत है. पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते व विशेष कार्यबल (एटीएस-एसओजी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी. गुरुग्राम के खाली मकान से पुलिस ने दो हथगोले, अन्य विस्फोटक बरामद किए
इसके अनुसार, निंबाहेड़ा सदर पुलिस थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया और इसकी तलाशी ली गयी, जिसमें कुल 12 किलोग्राम विस्फोटक, बैटरी के साथ तीन ऑपरेटिंग घड़ी व तार के साथ तीन कनेक्टर आदि बरामद हुए.
Rajasthan | On 30th March, a suspicious car was stopped and checked in Chittorgarh. 12 kgs of explosive substances & other material seized from occupants of the car. Case registered under Explosive Substances Act, 1908 & UAPA. Three people arrested, 5 rounded up for questioning pic.twitter.com/7Xn9mEF7Jp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2022
बयान में कहा गया है कि पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा की जा रही है.
बयान के अनुसार, इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से दो व्यक्ति मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं, जिनसे वहां की एटीएस पूछताछ कर रही है.
राजस्थान में गिरफ्तार व दस्तयाब किए गए आरोपियों को जयपुर लाया गया है. आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है और अभी यह भी पता नहीं चला है कि ये किस आतंकी संगठन से जुड़े हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)