पटना, 28 सितम्बर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 892 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार को चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,150 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,80,032 हो गये हैं।
यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: राजपथ पर ट्रैक्टर जलाना खतरनाक साजिश, बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की शिकायत.
वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,20,464 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,651 मरीज ठीक हुए।
राज्य में अब तक 1,66,188 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में अबतक 69,90,232 नमूनों की जांच की गयी है।
राज्य में वर्तमान में 12,951 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.31 प्रतिशत है।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY