अहमदाबाद / कोहिमा, 20 अक्टूबर गुजरात में कोरोना वायरस के मंगलवार को 1126 नए मामले आए जबकि नगालैंड में जानलेवा संक्रमण से 67 और लोग संक्रमित पाए गए हैं।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 1,61,848 पहुंच गए हैं जबकि आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 3654 हो गई है।
यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: RJD नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ से फेंकी गई चप्पल, देखें औरंगाबाद रैली का वह विडियो.
उसने बताया कि मंगलवार को 1128 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 1,43,927 हो गई है।
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 88.93 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े | DU Admission 2020: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत 4800 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन भरा.
वहीं पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में मंगलवार को कोविड-19 से 67 और लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 31 सशस्त्र बल के कर्मी हैं।
नगालैंड के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले 8020 हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में इलाज करा रहे संक्रमितों की तादाद 1657 है।
स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने ट्विटर पर बताया, " आज कोविड-19 के 67 मामलों की पुष्टि हुई। इनमें दीमापुर के 38, कोहिमा के 13, तुएनसांग के 11 और मोन के पांच मामले शामिल हैं।"
उन्होंने बताया कि संक्रमण से 60 मरीज उबरे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त निदेशक डॉ डेनिस हांगसिंग ने दैनिक बुलेटिन में बताया कि 6267 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 78.14 फीसदी है।
उन्होंने बताया कि अब तक 29 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें से 22 की मौत कोविड-19 के कारण हुई है जबकि छह की मृत्यु कोविड-19 से संबंधित नहीं है। एक अन्य मौत की जांच चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)