अहमदाबाद, 23 अगस्त गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,101 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,779 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में अहमदाबाद में पांच मौतों सहित 14 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 2,897 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 972 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। इसके साथ ही अब तक राज्य में 69,229 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं 14,653 मरीज उपचाराधीन हैं।
विभाग के मुताबिक राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़े | ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ के बाद अब आई ‘टेस्ट ट्यूब बछड़ा’.
गुजरात में रविवार को सामने आए नये मामलों में अकेले 177 संक्रमित अहमदाबाद के हैं। अहमदाबाद जिले में अब तक 30,197 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में पांच और मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। जिले में अब तक 1,685 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है।
इस अवधि में अहमदाबाद में 172 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिले में अब तक 25,104 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में सामने आए 177 नये मामलों में 153 संक्रमित अहमदाबाद शहर के हैं जबकि 24 मामले जिले के ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में दर्ज सभी पांच मौतें शहरी इलाके से हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार गत 24 घंटे में 60,808 नमूनों की जांच की गई है। इस प्रकार रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर 935.50 नमूनों की जांच की जा रही है।
गुजरात में अब तक 17,56,133 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)