देश की खबरें | हरियाणा में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत, 568 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़, दो जुलाई हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई और एक ही दिन में सर्वाधिक 568 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 15,509 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में चार मरीजों की मौत हुई जबकि फरीदाबाद में तीन, करनाल में दो, रोहतक और हिसार में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Coronavirus: महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा मरीज कोविड- 19 को मात देने में हुए कामयाब, पढ़ें क्या है राज्य की स्थिति.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस महामारी से अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अनुसार, कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित गुरुग्राम और फरीदाबाद में मृतकों की संख्या क्रमश: 96 और 83 है। इन दोनों जिलों में संक्रमितों की संख्या 9,597 है।

यह भी पढ़े | राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना को बताया चीन का प्‍लेग: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से सोनीपत में 131, फरीदाबाद में 130, गुरुग्राम में 106, रोहतक में 31, करनाल में 34, हिसार और रेवाड़ी में 18-18 जबकि झज्जर में 35 मामले सामने आए हैं।

इसके अनुसार, राज्य में इस समय 4,239 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 11,019 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)