Coronavirus: महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा मरीज कोविड- 19 को मात देने में हुए कामयाब, पढ़ें क्या है राज्य की स्थिति
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई: लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना महामारी की वजह सब लोग परेशान हैं. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में गुरुवार यानि आज कोविड- 19 (COVID-19) के 6 हजार 3 सौ 30 नए मामले सामने आए हैं और 1 सौ 25 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा आज 8 हजार 18 मरीज ठीक होने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 1 हजार 1 सौ 72 हो गई है. राज्य की राजधानी मुंबई (Mumbai) में अबतक सर्वाधिक मरीज ठीक हुए हैं.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) के अनुसार मुंबई सर्कल में आज 7 हजार 33 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 72 हजार 2 सौ 85 हो गई है. इसके अलावा पुणे में अबतक 14 हजार 3 सौ 15, नासिक सर्कल में 5 हजार 6 सौ 2, औरंगाबाद सर्कल में 3 हजार 2 सौ 14, कोल्हापुर सर्कल में 1 हजार 5 सौ 56, लातूर सर्कल में 7 सौ 2, अकोला सर्कल में 1 हजार 9 सौ 64, और नागपुर सर्कल में 1 हजार 5 सौ 34 मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर राहत भरी खबर; महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, समेत 15 राज्यों में रिकवरी तेजी से बढ़ी

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार यानि आज राज्य में कोविड- 19 के सामुदायिक स्तर पर फैलने का खंडन किया है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'मेरे विचार से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है. राज्य सरकार कोविड- 19 के लगभग सभी मरीजों और संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में कामयाब रही है. इसलिए मेरे विचार से राज्य में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है.'

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 6 लाख 4 हजार 6 सौ 41 हो गई है. इसमें से 17 हजार 8 सौ 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लाख 59 हजार 8 सौ 60 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2 लाख 26 हजार 9 सौ 47 है.