COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक सबसे बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में 10,891 नए केस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोविड-19 के 10,891 नए मामले आए तथा 295 लोगों की मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे में 16,577 मरीज ठीक हो गए. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में बताया. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 58,52,891 और मृतक संख्या 1,01,172 हो गयी है. राज्य में सोमवार को संक्रमण के 10,291 मामले आए तथा 154 लोगों की मौत हुई। अस्पताल से 16,577 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 55,80,925 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 1,67,927 मरीजों का उपचार चल रहा है.

विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 2,11,042 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक कुल 3,69,07,181 नमूनों की जांच हो चुकी है. मौत के 295 मामलों में से 208 मामले पिछले 48 घंटे में और 87 पिछले सप्ताह आए. पुराने आंकड़ों के मिलान की कवायद के तहत स्वास्थ्य विभाग ने मौत के 407 मामलों को जोड़ा है ये सभी मौतें पिछले सप्ताह हुई थी. इस तरह मंगलवार को 702 और मृतकों की संख्या जुड़ गयी. यह भी पढ़े: Corona Update: महाराष्ट्र में नांदेड जिले के 1,179 गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त

मुंबई में सबसे ज्यादा 682 मामले आए तथा सात लोगों की मौत हो गयी. मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 7,12,055 और मृतक संख्या 15,006 हो गयी है. मुंबई में 28 मार्च के बाद सबसे कम मौतें हुई हैं। इस दौरान नासिक खंड से संक्रमण के 953 मामले आए.