देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1078 नये मामले आये सामने, 25 और मरीजों की मौत, 1311 और लोग स्वस्थ हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, नौ अगस्त गुजरात में कोविड-19 के 1,078 नये मामले सामने आने से रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,064 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में 25 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,654 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में अमेरिका, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंची: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,311 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 54,138 हो गई।

विभाग ने कहा कि इसी के साथ फिलहाल राज्य में 14,272 मरीज उपचाररत हैं। उनमें 73 मरीजों की हालत गंभीर है। राज्य में स्वस्थ होने की दर सुधरकर 76.18 फीसद हो गयी है।

यह भी पढ़े | Mumbai Loal Train wallet: लोकल ट्रेन में गायब 14 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स, रेलवे पुलिस ने शख्स को लौटाया.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,985 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में औसत जांच फिलहाल रोजाना प्रति दस लाख पर 476.69 हैं।

विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 9,87,630 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)