मुंबई, आठ दिसंबर महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों सहित 105 विधायकों ने रविवार को नवगठित विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली।
विधायकों ने विशेष सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण की।
विपक्षी दलों के विधायकों ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था।
कांग्रेस नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार व अमित देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के नेता जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे सहित कुछ विधायकों ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद शपथ ली।
शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली जबकि नौ अनुपस्थित विधायक सोमवार को शपथ लेंगे।
पहली बार विधायक बने कई विधायकों ने रविवार को शपथ ली और समारोह में उनके परिवार के सदस्यों की भीड़ उमड़ पड़ी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)